Tuesday 7 February 2017

यदि आपके मूलांक के अनुसार होगा आपके पर्स का रंग, तो आपका पर्स हमेशा रहेगा पैसों से भरा!

Lucky Color Of Purse According To Mulank (Birthday)

आपके पर्स का रंग और आकार भी जीवन में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं और धन संबधी लाभ-हानि का सूचक होता है। ऐसे में यदि महिला या पुरुष अपनी जन्म तारीख के मूलांक अनुसार अपने लकी रंग का पर्स रखे तो उन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती, बल्कि उनका पर्स हमेशा पैसों के भरा रहता है।



ऐसे निकाले मूलांक
आपका लकी रंग जानने के लिए आपको अपनी जन्म तारीख को सिंगल डिज़ीट में निकालना होगा, यानी अगर आपकी जन्म तारीख 12 है तो आपका मूलांक होगा 1+2= 3, यदि आपकी जन्म तारीख 29 है तो आपका अंक होगा 2+9= 11, रिजल्ट दो अंकों में आने पर इन दोनों अंको को फिर से आपस में जोड़ दे 1+1= 2..


मूलांक 1
आपके लिए लाल रंग के पर्स बहुत अच्छे साबित होंगे। साथ ही गुड लक के लिए लाल पर्स या हैंड बैग में एक ताम्बे का सिक्का भी रख सकते हैं।

मूलांक 2
आपके लिए सफ़ेद रंग के पर्स लकी माने जाते हैं। साथ ही सुबह फल पाने के लिए सफ़ेद पर्स या हैंड बैग में एक चांदी का सिक्का भी रख सकते हैं।
 
मूलांक 3
मूलांक 3 वाले लोगों के लिए पीले या मेहंदी रंग के पर्स अच्छे होते हैं। साथ ही धन लाभ के लिए पर्स या हैण्ड बैग में एक गोल्डन फॉइल का तिकोना टुकड़ा भी रख सकते हैं।

मूलांक 4
आपका मूलांक 4 होने पर आप भूरे रंग के पर्स रख सकते हैं। साथ ही अपने पर्स या हैंड बैग में अपने घर की चुटकी भर मिटटी भी रखें, इससे लाभ होगा।
 
मूलांक 5
आपके लिए हरे रंग के पर्स सबसे अच्छे साबित होंगे। इसके साथ ही यदि पर्स या हैंड बैग में मनीप्लांट की बेल का पत्ता रखा जाए तो अच्छा होगा।

मूलांक 6
मूलांक 6 वाले लोगों के लिए चमकीले सफ़ेद रंग के पर्स लकी हो सकते हैं। साथ ही आपके लिए पर्स या हैंड बैग में एक पीतल का सिक्का रखना फायदेमंद होगा।
 
मूलांक 7
आपके लिए बहुरंगी या मल्टी कलर के पर्स रखना बेहद शुभ होगा। साथ ही अगर आप मल्टी कलर पर्स या हैंड बैग में मछली का चित्र रखेंगे तो लाभकारी होगा।

मूलांक 8
मूलांक 8 वाले लोगों के लिए नीले रंग के पर्स ख़ास होते हैं। इसके साथ ही कई फायदे पाने के लिए आपको पर्स या हैंड बैग में एक मोर का चित्र रखना चाहिए।

मूलांक 9
आपको लिए नीले या नारंगी रंग के पर्स सबसे अच्छे साबित होंगे। साथ ही अगर आप पर्स या हैंड बैग में एक पीतल का सिक्का भी रखेंगे तो शुभ होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts!